शब्द-बाणों से बनी लकीरों के साथ,
अंतर-पीड़ा को छुपाये हुए,मेरे चेहरे पर जो मुस्कान थी,
धोखा नहीं दे सकी,
झुठला नहीं सकी,
ढक नहीं सकी,
मेरे घावों को,
वही, जो मेरे अपनों ने दिए |
आसमां जानता था,
वह व्यापक, पहचानता था,
मेरे बहते हुए लहू को,
तभी तो,
रो पड़ा मेरे दर्द को देख |
उसके अमृत रस ने,
भर दिए सब घाव,मेरे आंसूओं को छुपा लिया,
शीतलता दे दी मन को |
कितना उदार है नभ,
काले मेघों के संग,मेरे साथ हो लिया,
मित्र की तरह रो लिया,
फिर,
बिजली चमका कर,
दिखा दिया आशा की किरण |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें