>
कवितायें जो मैं लिखता हूँ / मेरे जीवन की हैं कहानी / जो देखा-सुना इस संसार में / तस्वीरें कुछ नई, कुछ पुरानी // आएँ पढ़ें मेरी जीवन गाथा / जिसमें मैं और मेरा प्यार / आत्म-शांति अनुभूति की बातें / बेताब पाने को आपका दुलार...//
अगर लिख सकते हो तो कोई पैगाम लिख दो जिन्दगी के कुछ पल मेरे नाम लिख दो जब लूँ सांस आखिर तुम मेरे सामने रहो इक तेरा इक खुदा जुबान पर नाम हो...
(स) हेमंत कुमार दुबे 12.09.2015