तुम दया दिखा कर
प्रेम जता कर हारे
क्रूर हैं वे क्रूर रहेंगे
उन्होंने 42 पुत्र मारे
नहीं चाहिए मुरली धुन
हे कृष्ण करो शंखनाद
चक्र चलायो हे मधुसूदन
हरो भारत माता का विषाद
न एक भी आतंकी बचे
ऐसा कुछ उद्यम करो हरि
शांति बने विश्व में मोहन
धरो रूप आज फिर नरहरि
प्रार्थना अव्यक्त जन जन की
सुन लो हे अरिसूदन
भक्त वत्सल कहलाते हो
सारंग उठाओ हे कृष्ण।
@ अव्यक्त
16.02.2019
प्रेम जता कर हारे
क्रूर हैं वे क्रूर रहेंगे
उन्होंने 42 पुत्र मारे
नहीं चाहिए मुरली धुन
हे कृष्ण करो शंखनाद
चक्र चलायो हे मधुसूदन
हरो भारत माता का विषाद
न एक भी आतंकी बचे
ऐसा कुछ उद्यम करो हरि
शांति बने विश्व में मोहन
धरो रूप आज फिर नरहरि
प्रार्थना अव्यक्त जन जन की
सुन लो हे अरिसूदन
भक्त वत्सल कहलाते हो
सारंग उठाओ हे कृष्ण।
@ अव्यक्त
16.02.2019