> काव्य-धारा (Poetry Stream): जीवन, प्यार और आत्मा-झलक : लाल बहादुर शास्त्री जी

बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

लाल बहादुर शास्त्री जी



सादर नमन है देश के अमर सपूत को
लाल बहादुर शास्त्री जिनका प्रिय नाम
सादगी व ईमानदारी के जो बने मिसाल
जिनका नारा 'जय जवान, जय किसान' |

(c) हेमंत कुमार दूबे

1 टिप्पणी: