कवितायें जो मैं लिखता हूँ /
मेरे जीवन की हैं कहानी /
जो देखा-सुना इस संसार में /
तस्वीरें कुछ नई, कुछ पुरानी //
आएँ पढ़ें मेरी जीवन गाथा /
जिसमें मैं और मेरा प्यार /
आत्म-शांति अनुभूति की बातें /
बेताब पाने को आपका दुलार...//
रविवार, 8 जनवरी 2012
ख़ामोशी
शब्दों के अपने मायने होते हैं,
बोलने के भी कायदे होते हैं,
चुप रहकर जो कहा जाता है
उसके बहुत फायदे होते हैं|
मूक प्रार्थना से वर्षा भी होती है,
बीमार, लाचारों की दवा होती है,
सुनता है खुदा खुद की तभी,
ख़ामोशी से जब सजदा होती है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें