> काव्य-धारा (Poetry Stream): जीवन, प्यार और आत्मा-झलक : खजाना

खजाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खजाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 अक्टूबर 2011

तुम्हारा खजाना


तुमने सदियों से,
जन्म-जन्मान्तरों से,
व्यक्त-अव्यक्त
बाँटा है खुले हाथ
वह खजाना,
जिसकी चाहत खुटती नहीं,
जिस पर कायम है
तुम्हारा संसार -
वह प्यार है !

(c) Hemant Kumar Dubey