कवितायें जो मैं लिखता हूँ / मेरे जीवन की हैं कहानी / जो देखा-सुना इस संसार में / तस्वीरें कुछ नई, कुछ पुरानी // आएँ पढ़ें मेरी जीवन गाथा / जिसमें मैं और मेरा प्यार / आत्म-शांति अनुभूति की बातें / बेताब पाने को आपका दुलार...//
रविवार, 20 दिसंबर 2015
मेरा धर्म
बुतों को पूजना चाहो तो भले पूजो मेरे भाई मेरा तो धर्म इंसानियत यह अव्यक्त कहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें