अँधेरे में क्या कर रहे
हो?
जला लो घर की बत्तियाँथोड़ी रोशनी आने दो
अँधेरे को दूर जाने दो
तन्हाइयों से निकल कर
मिलो सब से
थोड़ा खुश हो लो
थोड़ा जी लो
अजी, नहीं!
आपको गलत फहमी हैमैं तनहा नहीं हूँ
अँधेरा तो मेरा मित्र है
जो मुझे मुझसे मिलाता है
अकेलेपन की जिंदगी से
राहत दिलाता है
उसकी यादों में डुबाता है
जिसमें खोकर
खुशी का सागर लहराता है
मीठी बातें बतियाते हैं
खुद ही सुनते हैं
खुद को ही सुनाते हैं
समस्याओं के समाधान
भविष्य की योजनाएं
घर और आफिस की बातें
देश की राजनीति
खेल कूद और सिनेमा जगत
पर्यटन की योजनाएं
और भी बहुत कुछ
सब अँधेरे में ही बनती हैं
चर्चित होती हैं
क्योंकि
अँधेरा हमें वो सुकून देता है
जिसकी तलाश में
भटकती है दुनिया
इसलिए कहता हूँ
छोडो मेरी चिंता यारों
मेरे साथ मेरा हम सफ़र है
मैं तनहा नहीं हूँ |
(c) हेमंत कुमार दुबे
सुंदर भाव हैं..सच्ची बाते हैं।
जवाब देंहटाएं..और मुझे नहीं लगता कि कोई रोबोट कविता पढ़कर कमेंट लिख पायेगा।
खुबसूरत अहसास और अभिव्यक्ति!
जवाब देंहटाएंअनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest post: बादल तू जल्दी आना रे!
latest postअनुभूति : विविधा