कवितायें जो मैं लिखता हूँ / मेरे जीवन की हैं कहानी / जो देखा-सुना इस संसार में / तस्वीरें कुछ नई, कुछ पुरानी // आएँ पढ़ें मेरी जीवन गाथा / जिसमें मैं और मेरा प्यार / आत्म-शांति अनुभूति की बातें / बेताब पाने को आपका दुलार...//
जन्म, पालन, पोषण और सुरक्षा देती नारी
मां, बहन, पत्नी और बेटी रूप में रहती नारी
दुनिया के सारे नर सुन लो एक बात हमारी
तुम नहीं होते इस जग में अगर न होती नारी।